PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल शहर के दासपा रोड पर शुक्रवार को बाबा रामदेव के पैदल यात्रियों के लिए निशुल्क राम रसोड़े का स्वामीनारायण संस्था के दिव्यस्वरूप दास महाराज, थाना प्रभारी घेवरराम डांगी की उपस्थिति में किया गया। जानकारी के अनुसार राम रसोड़ा बाबा रामदेव के दर्शन के लिए पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क चाय, नाश्ता, भोजन व चिकित्सा सहित ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
थाना प्रभारी घेवरराम ने कहा की ऐसे पुण्य के कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर आयोजक टीम के सदस्य भंवरलाल सांखला, संजय कलाल, हरिसिंह, भरत सोनी सहित अन्य सदस्यों ने सभी मेहमानों का पारंपरिक साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन सीएल गहलोत ने किया।
यह रहे मौजूद
समारोह के दौरान नरेश अग्रवाल, पारस मोदी, सांवलाराम माली, भरत सिंह भोजानी, एडवोकेट सत्यवान सिंह राजपुरोहित, शिवनारायण विश्नोई, प्रेमसिंह राजपुरोहित, किशोर साँखला, सुरेश अग्रवाल, पूनम माली, जयंतीलाल, गोपाल शर्मा, रुस्तम खान, रमेश मेहरा, पुखराज माली, सचिव सरदाराराम साँखला, प्रभुराम माली, चंपालाल माली, प्रेम बंजारा सहित कई नगरवासी उपस्थित रहे।