PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-निकटवर्ती गांव पादरा में बाबा रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के ठहरने के लिए अब पूरे साल निशुल्क सुविधा और भोजन की सुविधा मिल सकेगी। इसको लेकर उमिया माता फाउंडेशन ने पहल की है।
उमिया माता फाउंडेशन के अध्यक्ष जयंतीलाल जोशी ने बताया कि समाज और गांव वालों के सहयोग से पद यात्रियों के लिए पादरा गांव में भट्ट ब्राह्मण समाज की ओर से पूरे साल तक भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है, इसमें समाज सहित अन्य समाज के लोग बाहर ठहर सकते हैं।
इसी के साथ भोजन की सुविधा भी निशुल्क रहेगी। शनिवार को गणेश चतुर्थी पर इसका उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भरत जोशी, दिनेश मोदरा, जयंतीलाल जोशी, चंपालाल जोशी, मुकेश सोनी और अर्जुन पुरोहित सहित कई लोग उपस्थित रहे।