PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल (जालोर)-एयर कंडिशनर (AC) में शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में आग लग गई। अंदर सो रही मां और 2 बच्चे जिंदा जल गए। हादसे के समय महिला और उसके बच्चे घर में अकेले थे।
पति समेत परिवार के अन्य सदस्य अपने रिश्तेदारों से मिलने सिरोही जिले में गए थे। हादसा जालोर जिले के भीनमाल शहर के महावीर चौराहा क्षेत्र में हुआ।
घर में अकेले थे मां और बेटा-बेटी
एएसआई मोहनलाल ने बताया- रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण चेतन कुमार के मकान में आग लग गई। आग में जलने के कारण चेतन कुमार की पत्नी कविता (35), उसका बेटा ध्रुव ठाकुर (10) और बेटी गौरवी ठाकुर (5) की मौत हो गई है।
एएसआई ने बताया- महिला का पति, सास और परिवार के बाकी सदस्य सिरोही जिले में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए हुए थे। ये तीनों मकान की छत पर बने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान आग लग गई। पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा। इस पर उन्होंने घर में जाकर देखा, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, लेकिन अंदर सब कुछ जल चुका था। महिला और उसके बच्चों के जले हुए शव मिले। पुलिस ने शवों को भीनमाल अस्पताल की मॉर्च्यूरी भिजवाया है और मामले की जांच में जुटी है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे