PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के जीके गोवानी राजकीय कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्राचार्य के साथ अमर्यादित आचरण करने और राज कार्य में बाधा पहुंचने पर स्थानीय पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य धर्मपाल स्वामी ने रिपोर्ट थी कि 21 सितम्बर को कॉलेज में फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा था। जिसमें कॉलेज द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि अपना उद्बोधन दे रहे थे। उस वक्त राजकुमार उर्फ राज, राजपाल, प्रवीण कुमार और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मुख्य अतिथि के हाथों से माइक छीनकर उनके साथ अमर्यादित आचरण किया गया। कॉलेज द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि के साथ इस तरह का आचरण कर कॉलेज के राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने पर आरोपी राजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।