PALI SIROHI ONLINE
जालोर-राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों में 31 मई, 2024 तक रिक्त पदों पर उप चुनाव अगस्त-2024 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही भीनमाल नगर पालिका के वार्ड संख्या 20 के क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव समाप्ति तक लागू रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका भीनमाल में वार्ड संख्या 20 में सदस्य पद के उप चुनाव के लिए 20 अगस्त (मंगलवार) लोक सूचना जारी की जाएगी। 24 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
27 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 29 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 अगस्त को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। 5 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। 6 सितम्बर की सुबह 9 बजे से मतगणना करवाई जाएगी।