PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भीमाना रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार भीमाना रेलवे स्टेशन के पास डीएफसीसी रेलवे लाइन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी भीमाना रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने रोहिड़ा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आबू रोड निवासी जयंतीलाल (40) पुत्र सीताराम चौधरी के रूप में की है।
पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को भीमाना रेलवे स्टेशन पर रखवाया। इसके बाद निजी एंबुलेंस की मदद से रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा परिजनों को सूचना देकर बुलवाया। पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि मृतक रेलवे लाइन के पास किन परिस्थितियों में पहुंचा।