PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-मानवता की मिसाल: दार्जिलिंग के युवक ने रक्तदान कर बचाई बाली-भीमाणा की युवती की जान, सरपंच प्रतिनिधि का भी रहा सहयोग
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में बाली उपखण्ड के आदिवासी बाहुल्य भीमाणा क्षेत्र की युवती के लिए मानवता और सेवा भाव का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला है, जहाँ सरहदों और राज्यों की सीमाओं से परे हटकर एक युवक ने स्थानीय युवती की जान बचाई। बाली-भीमाणा की रहने वाली एक बीमार युवती को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी युवक ने अपना खून देकर नया जीवन प्रदान किया।
जानकारी के अनुसार, बाली-भीमाणा निवासी युवती सुमित्रा पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और उसे इलाज के लिए पिंडवाड़ा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने युवती की हालत को देखते हुए तत्काल रक्त की आवश्यकता बताई। परिजनों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी जब रक्त का इंतजाम नहीं हो पा रहा था, तब भीमाणा सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम गरासिया और रेशमा राम गरासिया हितेश भाई ने सक्रियता दिखाई।
इस दौरान पिंडवाड़ा में मौजूद दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) के निवासी आशीष बासोर को जब इस बात का पता चला, तो उन्होंने बिना किसी देरी के रक्तदान करने की इच्छा जताई। आशीष ने अस्पताल पहुँचकर सुमित्रा के लिए रक्तदान किया, जिससे समय रहते युवती की जान बचाई जा सकी।
सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम गरासिया ने बताया कि आशीष बासोर ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाया है। इस कार्य में रेशमा राम गरासिया का भी विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने समय रहते समन्वय स्थापित कर रक्त की व्यवस्था सुनिश्चित की।
क्षेत्र के लोगों ने आशीष बासोर के इस नेक काम और सरपंच प्रतिनिधि की तत्परता की सराहना की है। यह घटना साबित करती है कि इंसानियत का रिश्ता खून के रिश्तों से भी गहरा होता है।
मानवता सर्वोपरि: दार्जिलिंग के आशीष बने राजस्थान की बेटी के रक्षक
पिंडवाड़ा क्षेत्र में आज मानवता की एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली।
बाली-भीमाणा निवासी सुमित्रा, जो पिंडवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती थीं, उन्हें खून की सख्त जरूरत थी।
मददगार दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) के निवासी आशीष बासोर ने आगे आकर रक्तदान किया और सुमित्रा की जान बचाई।
इस पुनीत कार्य में भीमाणा सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम गरासिया और रेशमा राम गरासिया हितेश भाई का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए रक्त की व्यवस्था करवाई।
नोट- रक्त दाता आशिस बासोर दार्जिलिंग वेस्ट बंगाल के निवासी है यह जानकारी भीमाणा सरपँच प्रसासक पतीं दीपाराम गरासिया ने व्हाट्सप्प पर बताई उनके मेसज स्किन शार्ट सेव है हमारे पास

