PALI SIROHI ONLINE
भीम-भीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुकर खेड़ा की उपसरपंच कल्पना देवी की सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। पुलिस ने बताया कि पावटिया निवासी कल्पना देवी (65) पत्नी भीम सिंह रावत बुधवार शाम को अपने घर से 50 फीट की दूरी पर दो लड़कियों की शादी में जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही डीजे पिकअप ने चपेट में ले लिया। हादसे में उपसरपंच गंभीर घायल हो गई। सूचना मिलने पर कुकर खेड़ा सरपंच ख्याली देवी गहलोत, समाजसेवी पुष्पेंद्र सिंह व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घायल उपसरपंच को भीम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान उपसरपंच ने दम तोड़ दिया। गांव में शोक की लहर छा गई। वहीं गुरुवार दोपहर में उपसरपंच के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डीजे पिकअप का चालक फरार हो गया।