PALI SIROHI ONLINE
भीम आर्मी द्वारा आज ग्राम वोपारी, मारवाड़ जंक्शन में प्रतिभा सम्मान एवं प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के शिक्षा, संगठन और संघर्ष के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए भीम आर्मी के बैनर तले आज ग्राम वोपारी, मारवाड़ जंक्शन में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता महा-सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जिलाध्यक्ष प्रताप भटनागर के कुशल निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला सचिव सज्जनराज डांगी ने बताया कि समारोह में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान सिंह मेहरा एवं प्रदेश महासचिव सुरेश मेघवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ जिलाध्यक्षगण एवं स्थानीय क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रबुद्धजन, समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बहुजन समाज में छिपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाना, उन्हें सम्मानित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना तथा सामाजिक न्याय, समानता और संविधानिक अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करना रहा। इस अवसर पर शिक्षा, सामाजिक सेवा, संगठनात्मक मजबूती एवं जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बहुजन समाज के प्रतिभावान साथियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का सपना तभी साकार होगा जब बहुजन समाज शिक्षित होकर संगठित होगा और अन्याय, शोषण व भेदभाव के खिलाफ संवैधानिक तरीके से संघर्ष करेगा। भीम आर्मी इसी विचारधारा को लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है।
इस सफल आयोजन में जिला सचिव सज्जनराज डांगी, विधानसभा अध्यक्ष मोहनलाल बोस, तहसील अध्यक्ष भेराराम सापेला, इमरान क़ुरैशी, पोकरराम, मोहनलाल पवार, रफीक भाई, बशीलाल परिहार, अशोक कुमार, विमला डांगी, रेखा सोलंकी, मोहनलाल दादलिया, धर्मेंद्र भादरु, गंगाधर, जित, साथ ही पाली जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सरगरा, सागर पारंगी बिजोवा, सोजत तहसील अध्यक्ष मदन जी डागी, पाली शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश हटेला, सदाराम जी एवं जिले भर से आए तमाम कार्यकर्ताओं व साथियों ने एकता, अनुशासन और संगठनात्मक शक्ति का परिचय देते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया।
अंत में सभी साथियों ने बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों पर चलने, संविधान की रक्षा करने और बहुजन समाज के सम्मान व अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत रहने का संकल्प लिया।
