PALI SIROHI ONLINE
भीलवाड़ा शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा पंचायत के रतनपुरा गांव कि तालाब की चादर मरम्मत को लेकर पिछले कई साल से चल रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। रतनपुरा गांव के लोग तालाब की चादर की मरम्मत कर रहे थे। इसी बीच भगुनगर पंचायत के छीतरपुरा गांव के ग्रामीण लाठी, डंडा लेकर पहुंचे और मरम्मत कर रहे लोगों की पिटाई शुरू कर दी।
इस पर रतनपुरा की ओर से ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों में आधे घंटे तक जमकर लाठी भाटा जंग हुई। भीलवाड़ा में हुई खूनी जंग में दोनों गांव की करीब 3 महिला सहित 15 जने घायल हो गए। घायल महिला को भीलवाड़ा रेफर किया गया। घटना कि सूचना के बाद काछोला थाना पुलिस व शक्करगढ़ थाने कि अमरगढ़ चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची।
तालाब की मरम्मत को लेकर बवाल
गौरतलब है कि रतनपुरा के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर शाहपुरा से तालाब की चादर की मरम्मत को लेकर मांग की थी, जिसके बाद जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार रवि कुमार मीणा व विकास अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को मौके पर भेज कर स्थिति की जांच करवाई। इसके बाद नरेगा के अंतर्गत चादर मरम्मत के लिए शुक्रवार तक आश्वासन दिया गया, लेकिन ग्रामीण इसका इंतजार नहीं कर सके और अपने स्तर पर तालाब की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। वहीं भगुनगर पंचायत के पड़ोसी गांव छीतरपुरा के ग्रामीण तालाब में पानी भरने से उनके खेत डूब जाने का विरोध जताते हुए मौके पर लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी।
15 से अधिक ग्रामीण घायल
इस दौरान रतनपुर की ओर से भी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और दोनों ही पक्षों में करीब आधे घंटे तक जमकर लाठी, सरिया व भाटा से जंग हुई। इस खूनी जंग में दोनों पक्ष के 15 से अधिक घायल हुए, जिसमें रतनपुरा निवासी सरवन धाकड़, बनवारी गुर्जर, शैतान गुर्जर, बद्री बलाई, गोपाल गुर्जर, जगदीश, माना देवी, खाना धाकड़, समंदर सिंह, देऊ भील, हरजी बलाई, घायल हुए। वहीं दूसरे पक्ष के लाली दरोगा, नारायण सिंह, सांवरिया, शैतान, देवकिशन, लक्ष्मण दरोगा घायल हुए।
घायल महिला लाली देवी दरोगा को प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया। वहीं घटना के बाद तहसीलदार रवि कुमार मीणा, नायब तहसीलदार बनवीर सिंह राठौड़, पटवारी गोविंद सिंह मौके पर पहुंचे। तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने सरपंच और ग्रामीणों पर नाराजगी जताई क्योंकि गुरुवार को नरेगा का कार्य बंद रहता है। इसलिए प्रशासन ने शुक्रवार का समय दिया था। तालाब की चादर का मरम्मत कार्य मनरेगा योजना से स्वीकृत है। रतनपुरा एवं छीतरपुरा के आपसी विवाद के कारण आपस में ग्रामीण उलझ गए। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया।