PALI SIROHI ONLINE
भीलवाड़ा-शिक्षा विभाग ने गार्गी पुरस्कार योजना 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर से शुरू कर दिया है। 10वीं पास छात्राएं 30 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव तेजपाल मूंड ने जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक को निर्देश दिए कि वे सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान को पाबंद करे कि पात्र बालिकाओं से 30 नवंबर तक आवेदन भराएं। योजना से बालिका पुरस्कार से वंचित रही तो संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे।
जिन मेधावी छात्राओं ने इस बार 10वीं पास की उनको गार्गी पुरस्कार के रूप में 3000 रुपए और प्रमाण पत्र मिलेगा। 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार धनराशि के रूप में 5000 रुपए दिए जाएंगे।
आधार कार्ड, फोटो और सिग्नेचर। मोबाइल नंबर। बैंक खाता। आय प्रमाण पत्र। मूल निवास प्रमाण पत्र। जन आधार कार्ड तथा कक्षा अनुसार 10वीं या 12वीं की मार्कशीट। गार्गी पुरस्कार योजना और बालिका प्रोत्साहन योजना 2024-25 के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह से निशुल्क होगा।
गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जन आधार कार्ड और बैंक डिटेल एक समान होने चाहिए तभी इस योजना का लाभ मिलेगा। गार्गी पुरस्कार योजना 2024-25 में चयनित होने वाले छात्र का स्टेटस या मेरिट लिस्ट पीडीएफ के रूप में दिसंबर माह में जारी की जाएगी।