PALI SIROHI ONLINE
भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में जुलूस पर पथराव हो गया। अचानक हुई घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। नारेबाजी और पथराव के बाद माहौल गर्मा गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
लोगों ने बाजार बंद करवा दिया और आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। लोगों ने गिरफ्तारी के बाद ही जुलूस को आगे निकालने की बात कही। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया
दरअसल, जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के मौके पर किले से जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक जगह पर कुछ लोगों ने जुलूस पर अचानक पथराव कर दिया। नारेबाजी और पथराव के बाद माहौल गर्मा गया। जुलूस को बाजार में ही रोक दिया और बाजार बंद करवा दिया। जुलूस में शामिल लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंच गए और घटना में घायल लोगों के साथ कल्याणजी मंदिर के पास धरने पर बैठ गए। लोगों ने पथराव करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया। सूचना के बाद डिप्टी एसपी अजीत सिंह मेघवंशी, थाना प्रभारी नरपत राम बना सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।
डिप्टी एसपी अजीत सिंह ने बताया- कुछ शरारती तत्वों ने पथराव और नारेबाजी करते हुए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उनको पकड़ लेंगे।
फोटो विधायक बैठे धरने पर