
PALI SIROHI ONLINE
भीलवाड़ा-भीलवाड़ा के हनुमान नगर थाना इलाके के सहलाई गांव में अवैध खदान ढहने से 2 युवक मलबे में दब गए थे। दोनों श्रमिकों की बॉडी को देर रात रेस्क्यू टीम ने निकाल ली। पहले रात करीब 9 बजे एक मजदूर का शव बाहर निकल गया। इसके करीब आधे घंटे बाद में दूसरे लेबर के शव को टीम ने खोज निकाला।
देर रात दोनों दोनों बॉडी को देवली अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया, जहां आज उनका पोस्टमॉर्टम किया जाना था, लेकिन परिजन और ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर बॉडी लेने से इनकार कर दिया। दोनों परिवारों द्वारा उचित मुआवजे की मांग को लेकर मॉच्र्युरी के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है।
दोनों युवकों के आधा घंटे के अंतराल पर मिले शव
खनन हादसे के शिकार दोनों युवक किशन (35) पिता रामनाथ जोगी निवासी उंदरों का खेड़ा थाना बिजौलिया और मुकेश (25) पिता राम जोगी निवासी नेकेड थाना शकरगढ़ के शव आधा घंटे के अंतराल पर मिले, लेकिन घटना के 8 घंटे बाद शव बरामद हो सके। सबसे पहले खान में दबे मुकेश कुमार जोगी का शव मंगलवार रात 9 बजे मिला। इसके करीब आधा घंटे बाद किशन कुमार का भी शव मिला।
प्रत्यक्षदर्शी राजू जोगी ने बताया कि मेरी दोनों बेटियों के पति के साथ मैं यहां पर मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान मैं किसी काम से गांव में दुकान चला गया। जब मैं वापस लौटा तो मुझे खान में मिट्टी धंसी हुई मिली और मेरे दोनों दामाद कहीं नहीं दिखाई दिए। इसके बाद मैने ठेकेदार बंटी और राजेंद्र निवासी सरसिया को फोन से सूचना दी। जिसके बाद ठेकेदार ने एक मशीन बुलवाकर मेरे दामादों को निकालने के प्रयास शुरू किए।