PALI SIROHI ONLINE
भीलवाड़ा;मांडल स्थित मेजा ग्राम के विद्यालय में कार्यरत प्रबोधक शिक्षिका की तबीयत बिगड़ गई। जिसने चिकित्सालय जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया। थानाप्रभारी सजंय कुमार ने बताया कि मेजा ग्राम के कस्तूरबागांधी राजकीय चालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रबोधक के पद पर कर्यरत शिक्षिका मांडल की मोहन कॉलोनी निवासी सत्तू प्रजापति की मध्यांतर के बाद तबीयत खराब हो गई। ब्रेक में उन्होंने खाना खाया था जिसके बाद जैसे ही कक्षा में गई तो तबीयत बिगड़ गई।
इसको उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय लाए। जहां से भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में रैफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया। मृतका के पति की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया जा चुका है। पोस्टमार्टम में पता चला कि कार्डियक अटैक के कारण शिक्षिका की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*
वीडियो