PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के भाद्राजून थाना क्षेत्र के गोविंदला घाटी में मंगलवार की देर शाम को जीप व कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक जेठाराम देवासी की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर दोपहर तक शव नहीं उठाया, पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
जीप से भिड़ी बाइक
बांकली निवासी भैराराम देवासी ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह रात करीब 7 बजे दुकान बंद कर खेत में जा रहा था। इसी दौरान करीब 8 बजे इस दौरान गोविंदला घाटी में दानारामजी मंदिर के पास पहुंचा ही था।
पीछे से जीप लेकर आ पीपरला गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी पुत्र नरसाराम लापरवाही से जीप को चलाते हुए आया और सामने से बाइक लेकर आ रहे गोविंदला गांव निवासी जेठाराम पुत्र भूराराम देवासी को जोर से टक्कर मार दी। और मौके जीप छोड़ कर फरार हो गया।
समझाइश के बाद माने
उसके बाद घायल को आहोर के सामुदायिक स्वच्छता केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे जेठाराम को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बुधवार की सुबह परिजनों ने जीप चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दोपहर तक शव नहीं उठाया।
हालांकि 2 बजे तक चली समझाईश के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर शव को ले गए और अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
यह भी पढे

