PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी के नव निर्मितभवन और बैठक हॉल का उद्घाटन हो गया है। पिंडवाड़ा प्रधान नितिन बंसल, विकास अधिकारी नवलाराम, सरपंच मगनी देवी और पंचायत समिति सदस्य पवन अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी के नवनिर्मित भवन और बैठक का उद्घाटन शनिवार दोपहर को विधि विधान से प्रधान नितिन बंसल, बीडियो नवलराम, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य सहित ग्रामवासियों की मौजूदगी में किया। इस दौरान पंचायत भवन परिसर में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान सभी अतिथियों का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी नजर आई। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी खुशी क्यों ना हो, क्योंकि जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उनकी भावरी है। जिसके नवनिर्मित पंचायत भवन और बैठक हॉल का उद्घाटन होने के साथ ही भगत सिंह प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*