PALI SIROHI ONLINE
बाली। भाटूंद निवासी संजीव कुमार दवे ने बताया कि विभाग की लापरवाही की वजह से हर रोज सामुदायिक नल कूप का पानी टंकी भर जाने के बाद बर्बाद हो रहा है
पीने का शुद्ध पानी टंकी भरने के बाद भी कार्मिको द्वारा मोटर बन्द नही करने से टंकी से व्यर्थ बहता है पानी। सायद जिम्मेदार भूल गए कि रेलवे से पानी मंगवाकर सरकार ने लोगो की प्यास कैसे मिटाई थी, भवष्य में इस तरह पानी टंकी से व्यर्थ ना बहे को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा जिम्मेदार कार्मिको को सख्त हिदायत देनी चाहये
और पानी की बरबादी को रोका जा सके
संजीव कुमार दवे
गांव भाटूंद

