
PALI SIROHI ONLINE
* भाटून्द :- रामदेवजी बस स्टेंड पर श्री आदोरजी परिवार द्वारा आम राहगीरो के लिए शीतल जल सेवा चालू की गई । इस पुण्य कार्य को करने वाले भामाशाहो का सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी ने तय दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा की इन भामाशाहो ने भाटूंद गांव के प्रत्येक बस स्टेन्ड पर शीतल जल की उत्तम व्यवस्था कि ऐसे अच्छे कार्य हर कोई नहीं कर सकता जिसकी आत्मा मे भगवान का वास हो वो ही ऐसे पुण्य कार्य करने का लाभ प्राप्त कर सकता है। उस समय आदोरजी परिवार के सदस्य जेठारामजी , छगनजी मोडा , धनराजजी , रतनजी , भरतजी , हिम्मतजी , हिरारामजी , गणेशजी एवं ग्रामवासि उपस्थित रहे ।


