
PALI SIROHI ONLINE
मुकेश औदिच्य भाटूंद/संदीप दवे
बाली। भाटून्द शीतला माता का चमत्कारिक मेला कल भरा जायेगा
बाकी उपखण्ड के भाटून्द गाव में शीतला माता का चमत्कारिक मेला हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 11 जून बुधवार को भरा जायेगा । ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश जानी ने बताया कि वर्ष में दो बार शीतला सप्तमी एवं ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को यह मेला भरा जाता हे मान्यताओ के अनुसार माँ शीतला ने बाबरा नामक राकक्ष का वध कर उसे अपने पेरो के निचे दबाय था और उसे वरदान में साल में 2 बार पानी पिलाने का वरदान दिया था उसी के अनुसार साल में दो बार माँ शीतला के समक्ष बनी ओखली में गाँव की महिलाओ द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में हजारो घड़ो के द्वारा पानी डाला जाता हे उसके बाद भी ओखली नही भरती अन्त में दूध का भोग लगाने के बाद ओखली भरती हे ।



