PALI SIROHI ONLINE
बाली-उपखंड के भाटूंद गांव में एक कृषि कुएं पर काकराड़ी निवासी मंशाराम गरासिया का परिवार रात में केलू पोश से बने झोपड़े में सो रहे थे। रात्रि में मंशाराम के पुत्र राकेश उम्र 11 को जहरीले सांप ने डस लिया। सुबह बेसुध हालत में देखकर परिजन उसे बाली सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर हालत में उसे सुमेरपुर रेफर किया। उसे राजकीय मेहता चिकित्सालय सुमेरपुर ले जाया • गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया। पाली ले जाते समय राकेश ने रास्ते में दम ही तोड़ दिया।