PALI SIROHI ONLINE
बाली ब्लॉक में सी.एम. एफ. संस्था द्वारा जीवामृत एक्टिवेट स्टेज को लेकर भारला गांव से शुरू किया गया है | एक्टिवेट स्टेज फस्ट मीटिंग में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत ग्रामीणों द्वारा गाने के माध्यम से किया गया, उस गाना में Wsp और जीवामृत शो में बताई गई जानकारी को बताया गया ।
उसके बाद गाँव का जल बजट चार्ट और पानी के जल तुला पर चर्चा से हुई
* जीवामृत शो के बारे में सवाल-जवाब पर विस्तृत चर्चा हुई।
* कागदड़ा गांव का किसान बाबूलाल मीणा के द्वारा 7 साल से पुरी जैविक खेती कर रहे है, उनके द्वारा जैविक खेती और जीवामृत अपनाने के फायदों को विस्तारपूर्वक बताया गया और DAP, यूरिया (रासायनिक खाद) से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई।
* जीवामृत बनाने हेतु सामग्री गौ मूत्र, गोबर, जीवित मिट्टी, गुड और बेसन किसानों के द्वारा शामिल किया गया उसको एक जगह लाकर जीवामृत की प्रक्रिया को फॉलो करते हुए निश्चित मात्रा में एक-एक सामग्री को डलवाया गया बार-बार सामग्री का दोहराव करवाया ताकि सामग्री याद रह सके व किसानों ने गीत गाते हुए जीवामृत का घोल तैयार किया गया।
* ड्रम को सूती कपड़े से ढक कर छाया में रखवाया
* जीवामृत का उपयोग 7 दिवस बाद करना होगा उसके लिए 7 दिन(6 अक्टूबर) को पुनः मीटिंग करेंगे उसमें जीवामृत को खेत में कैसे दिया जाए।
उसके बाद जल सुरक्षा समिति और अन्य गांव के लोगों द्वारा 2 अक्टूबर की ग्राम सभा के लिए जल संरक्षण और अन्य प्रस्ताव लिए गए और ग्राम सभा में प्रस्ताव डलवाने के लिए जिम्मेदारी दी गई।
इसके बाद आज की एक्टिवेट स्टेज का समापन किया गया।