PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में रविवार को जयपुर समेत 5 जिलों (अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा) में भारी बारिश हुई। रुक-रुक कर बरसात का दौर देर रात जारी रहा। प्रदेश में एक दिन में डूबने से 13 और मकान गिरने से पिता-पुत्र समेत 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें भरतपुर में 7, झुंझुनूं में 3, करौली में 3, जोधपुर में 1 और बांसवाड़ा में 1 मौत हुई है। जयपुर के कानोता बांध में 5 युवक डूब गए। युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश के चलते जयपुर, करौली, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में स्कूलों की सोमवार (12 अगस्त) की छुट्टी घोषित कर दी है।
करौली में तेज बरसात के कारण मकान ढह गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि परिवार के 3 लोग मलबे में फंस गए। करौली के जंगल में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण इलाके में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कलेक्टर ने जर्जर भवन की मरम्मत और सूचना कलेक्टर ऑफिस को देने के आदेश दिए हैं। क्षतिग्रस्त भवन वाले स्कूलों में आगे भी छुट्टी घोषित हो सकती है।
बाणगंगा नदी में डूबने से 3 चचेरे भाई समेत 7 युवकों की मौत
भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके में बाणगंगा नदी में नहाते समय 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने एक घंटे के रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला। कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि श्रीनगर गांव के 8 युवक गांव के पास से जा रही बाढ़ गंगा नदी में नहाने गए थे, जहां 7 युवक डूब गए। एक युवक बच गया। उसने गांव में आकर बताया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी 7 शवों को बाहर निकाला गया। 2 शव को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल और 5 शव को झील का बाड़ा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।