PALI SIROHI ONLINE
भरतपुर-भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके के मडरपुर गांव में सोमवार को हुए अग्निकांड में घायल प्रेम सिंह (34) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गांव का हर व्यक्ति कल के हादसे को लेकर चर्चा कर रहा है। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए थे।
प्रेम सिंह के भाई रामेश्वर ने इस दर्दनाक घटना के बारे में भास्कर को बताया कि बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वह हादसे की जगह पहुंचा तो अपने भाई प्रेम सिंह को जलता हुआ देखा। उसने पास में रखी पानी बाल्टी को प्रेम सिंह के ऊपर डाला। फिर जल्दी से हॉस्पिटल लेकर गया जहां से प्रेम सिंह को जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसा की जगह दीवारें काली पड़ गई हैं।
प्रेम सिंह की इलाज के दौरान हुई मौत
हादसे को लेकर रामेश्वर ने बताया कि प्रेम सिंह और प्रीतम मेरे बड़े भाई हैं। जयपुर में इलाज के दौरान प्रीतम की मौत हो गई है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद भरतपुर लाया जाएगा। कल के हादसे को लेकर रामेश्वर ने बताया कि कल हादसे के समय में घर आसपास ही मौजूद था। जब मैंने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो, मैं भागकर प्रीतम के घर पहुंचा।
मैंने सबसे पहले अपने भाई प्रेम सिंह जलता हुआ देखा। वह घर बाहर बैठा हुआ था। पास में एक पानी की बाल्टी रखी थी, उसका पानी मैंने प्रेम सिंह के ऊपर डाला। उसके कपड़े पूरी तरह जल चुके थे। जिसके बाद मैंने उनको तौलिया बांधा। गांव के एक व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर आया। जिसके बाद सभी को उसमें बैठाकर आरबीएम अस्पताल भरतपुर लेकर गए।
घटना के बाद सभी लोग घर से बाहर भागे
रामेश्वर ने बताया-घटना के बाद सभी बच्चे घर से बाहर निकल आए थे। मैं घर में नहीं घुसा, मैं बाहर से ही सभी को अस्पताल लेकर चला गया। प्रीतम की पत्नी मंजू के कपड़े भी जल गए थे। अभी लवकुश की हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। लवकुश और भारती जयपुर में भर्ती हैं। भारती की हालत ठीक बताई जा रही है। मेरे भाई प्रीतम और प्रेम सिंह दोनों मजदूरी करते हैं। प्रीतम के घर पर कोई भी मौजूद नहीं हैं।
सोमवार को हुआ हादसा
गौरतलब है कि सोमवार को खाना बनाते समय चूल्हे पर पेट्रोल से भरी बोतल गिर गई। जिससे बोतल में ब्लास्ट हो गया और पति-पत्नी, दो बेटियों समेत 7 लोग झुलस गए थे। हादसा उद्योग नगर इलाके में सोमवार को हुआ।
मडरपुर निवासी डालचंद घर के बरामदे में चूल्हे के पास बैठकर खाना खा रहा था। पास में बच्चे भी खेल रहे थे। चूल्हे पर बहू मंजू खाना बना रही थी। जहां चूल्हा रखा था, उसके ऊपर एक अलमारी थी। जिसमें पेट्रोल से भरी एक बोतल भी रखी हुई थी। बोतल में करीब 1 लीटर पेट्रोल था।
अचानक से पेट्रोल की बोतल चूल्हे के ऊपर गिर गई। जिससे जोरदार ब्लास्ट हुआ और सभी लोग आग से बुरी तरह झुलस गए। परिवार के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। आग में डालचंद (52), उनका बड़ा बेटा प्रेम सिंह (34), छोटा बेटा प्रीतम (32), बहू मंजू (26) पत्नी प्रीतम, हेमलता (6) पुत्री प्रीतम, भारती (14) पुत्री प्रीतम, दोहिता लव-कुश (5) झुलस गए।
लोगों ने घर के बाहर से जा रहे एक व्यक्ति कार को रोका। सभी को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्रेम सिंह, हेमलता, लव-कुश को जयपुर रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान प्रेम सिंह की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है। गांव का हर व्यक्ति कल के हादसे को लेकर चर्चा कर रहा है। प्रीतम का घर सूना पड़ा हुआ है।