PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के भंदर पंचायत की वीरमपुरा भागल गोचर भूमि का हुआ सीमांकन, पशुपालक किसान व ग्रामीणों की लंबे समय से कर रहे थे मांग।
गोचर सीमांकन को लेकर बाली तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत के द्वारा गठित टीम मैं नाणा नायब तहसीलदार रतन सिंह देवड़ा ,आर आई मधुसूदन, पटवारी निलेश कुमार ,राहुल कुमार, अभिषेक कुमार की टीम ने आज सीमांकन कर ग्रामीण व पंचायत को सीमा ज्ञान से अवगत करवाया।
वहीं सरपंच कपूराराम मेघवाल व उपसरपंच मुकेश दवे ने बताया कि गोचर भूमि में किए गए अतिक्रमण को भी चिन्हित कर लिया गया है उन्हें एक बार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जाएंगे उसके बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अधिकारियों के दिशा निर्देशों अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सरपंच कपूरा राम मेघवाल उप सरपंच मुकेश दवे ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल चौहान ग्रामीण नरपत सिंह वीरमपुरा प्रताप सिंह वसंत सिंह मोडाराम देवासी तेजाराम देवासी लक्ष्मण देवासी लक्ष्मण राम देवासी सहित बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
वीडियो