PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के भंदर चिकित्सालय में आज नर्सिंग अधिकारी कुलदीप सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण किया इस दौरान सरपंच कपूराराम मेघवाल उप सरपंच मुकेश दवे वार्ड पंच नरेश बोहरा भंवरलाल बोहरा वार्ड पंच मांगीलाल मीणा अमृतलाल कनिष्ठ सहायक नाथू सिंह बीरमपुरा पुखराज दवे कुलदीप बोहरा मधु बोहरा अलकनंदा बोहरा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी का माला पहनाकर स्वागत किया व विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का आभार जताया