PALI SIROHI ONLINE
बाली। भन्दर ग्राम में प्रख्यात आराध्य देव श्री बुट्टेश्वर महादेवजी मंदिर मे रक्षाबंधन के पावन पर्व मेला आयोजन होगा।
धर्मप्रेमी समाज सेवक जयशंकर दवे व वरिष्ठ एडवोकेट ओम प्रकाश दवे ने बताया कि भन्दर ग्राम में प्रख्यात आराध्य देव श्री बुट्टेश्वर महादेवजी मंदिर मे रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्रावण मास पूर्णिमा को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेला महोत्सव आयोजित किया जाएगा आप सभी धर्म प्रेमी भक्तगण सपरिवार पधार कर मेला महोत्सव सफल आयोजन मे सहयोग करावे ——-निवेदक समस्त भक्तगण