
PALI SIROHI ONLINE
पाली बाली उपखण्ड के भन्दर ग्राम पंचायत के विरमपुरा भागल ग्राम में 5 दिन से पानी सप्लाई बाधित है ग्रामीण लक्ष्मण देवासी ने बताया कि वाल्व खराब होने से पानी सप्लाई नही हो रहा है और टँकी में जवाई बांध का पानी ओवर फ्लो होकर व्यर्थ बह रहा है बार बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार फोन तक नही उठा रहे


