PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के भन्दर ग्राम की राजकिय उच्च विघालय में मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण कार्यक्रम एक पौधा माँ के नाम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच कपूराराम मेघवाल उप सरपंच मुकेश कुमार दवे, ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल पिईईओ भरत राव अध्यापक कन्हैया लाल, एलडीसी अमृतलाल, नरेगा मेट चंपालाल प्रकाश कुमार सुभाष समस्त वार्ड पंच ग्राम वासी उपस्थित थे। गौरतलब है कि भन्दर पंचायत द्वारा पूर्व में 1500 पौधे पहले गोचर भूमि में लगाए गए वह आज100 पौधे और लगा कर ग्रामीणों को एक पौधा माँ के नाम विकसित करने की अपील की गई
वीडियो