PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली। नाना थाना क्षेत्र के दानदाता भन्दर निवासी अशोक कुमार गणेशमल बोहरा द्वारा आज 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र में भारला स्कूल में महारो परिवार चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विमलादेवी -गणेशमल बोहरा परिवार निवासी भन्दर की तरफ से रामपुर सरपंच कैलाश गरासिया की मौजूदगी में 400 बच्चों को नोट बुक वितरित की गई । भारला स्कूल के बच्चों एवं ग्रामीण वासीओ के लिये हर वर्ष की तरह सुरुचि भोजन की व्यवस्था भी विमलादेवी गणेश् राम बोहरा परिवार की तरफ़ से की गयी ।समारोह में प्रकाश भाई बोहरा
सरपंच कैलाश गरासिया
प्रधानाध्यापक रतनलाल एवम् समस्त अध्यापक गण की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सभी को म्हारो मारवाड़ परिवार की तरफ़ स्वंत्रता दिवस की शुभ कामनाये
दानदाता परिवार फ़ोटो
दानदाता परिवार फ़ोटो