PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के भन्दर ग्राम पंचायत के अधीनस्थ लुनेरी नदी पर जलझूलनी एकादशी के अवसर पर जल महोत्सव बाली उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई वह बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन में जल महोत्सव मनाया गया
गौरतलब है कि क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते अच्छे मानसून के चलते सभी तालाब नदी ओवरफ्लो हो चुके हैं वही नदियों में भी पानी की आवक बनी हुई है भन्दर में जल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल सरपंच कपूराराम मेघवाल उपसरपंच मुकेश दवे एलडीसी अमृतलाल आंगनवाड़ी अलकनंदा आशा सहयोगिनी रुक्मिणी देवी आशा सहयोगिनी ममता त्रिवेदी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती देवी चंदा देवी चंपालाल त्रिवेदी प्रकाश दवे वार्ड पंच दिनेश घांची सहित बड़ी संख्या में माता बहने मौजूद रही
इस अवसर पर सरपंच व उपसरपंच ने गांव के खुशहाली की कामना करते हुए मानसून के लिए प्रकृति को धन्यवाद दिया इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई और कहा कि जल हमारे भविष्य की सुरक्षा का आधार है अच्छे मानसून से क्षेत्र का जल स्तर बढ़ेगा जिससे पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी और पर्यावरण भी सुधरेगा
वीडियो