PALI SIROHI ONLINE
*भन्दर व चामुंडेरी की छात्रा हिमानी धनेरा 15 अगस्त पर सुमेरपुर ब्लॉक स्तर पर होगी सम्मानित*
बाली उपखण्ड के भन्दर हाल चामुंडेरी निवासी छात्रा हिमानी धनेरा पुत्री हितेश धनेरा 15 अगस्त पर ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होगी। हिमानी धनेरा ने 12वी के विज्ञान विषय में 98.00% लाकर सुमेरपुर ब्लॉक में प्रथम और पाली जिला मेरिट में भी स्थान प्राप्त किया था । छात्रा के दादा मोहन लाल धनेरा एवम् पिता हितेश धनेरा समाजसेवी हे।हिमानी के सम्मानित होने पर चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा पिंटू अग्रवाल संदीप दवे सहित ग्रामवासियो ने बधाई एवम् शुभकामनाए प्रेषित की ।