PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। भन्दर निवासी दौलत राम जोशी भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनसंघ के समय से कार्यकर्ता का दु:खद निधन । नाना मंडल भाजपा महामंत्री एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि दौलत राम जी भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। भन्दर गांव में भाजपा की नींव डालने वाले दौलत राम जोशी हमेशा समाज के कार्यों में अग्रणी रहते थे और निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा को और भाजपा पार्टी को अपना जीवन समर्पित किया ।
दौलत राम जोशी हमेशा भगवान के भजन में लीन रहने वाले व्यक्ति थे । उन्होंने कभी भी अपने लिए किसी प्रकार का कोई स्वार्थ रख करके कार्य नहीं किया। उनके दु:खद निधन पर नाना मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गांव के नागरिकों ने शोक जताते हुए श्रदांजली दी।