PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली।बाली उपखंड के भन्दर ग्राम के एक युवा ने बस में मिले ज्वेलरी व नकदी से भरे बैग को लौट कर दिया ईमानदारी का परिचय।
गौरतलब है कि बाली पिंडवाड़ा की बस में कल सिरोही जिले के आमथला निवासी टीना कुंवर पत्नी जसवंत सिंह राजपूत गोहिल का एक पर्स बस में छूट गया था वह पर्स एडवोकेट भन्दर निवासी गिरीश कुमार पुत्र रमेश कुमार दवे को मिला एडवोकेट गिरीश कुमार दवे ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए इस पर्श को संबंधित मालिक तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न माध्यम से पर्स की जानकारी वायरल की जिससे कि पीड़िता के पास पर्स मिलने की जानकारी मिलते ही आज पर्स की मालिक टीना कंवर पत्नी जसवंत सिंह गोहिल राजपूत निवासी आमथला व उनके साथ झाड़ोली निवासी दिनेश सिंह चौहान भन्दर एडवोकेट गिरीश कुमार दवे के वहां पहुंचे जहां एडवोकेट दवे ने टीना कुमारी व दिनेश सिंह चौहान को पर्श सुपुर्द किया पर्स में सोने की बूटी व करीब 6000 रुपये नकदी वह आवश्यक दस्तावेज भी थे पर्स में मिले सोने व नकदी की कीमत करीबन 60 से 70 हजार रुपए बताई जा रही है परंतु युवा एडवोकेट ने पर्श सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया परिवार ने पर्स मिलते ही खुशी जाहिर करते हुए एडवोकेट का आभार जताया
वीडियो