PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर/मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के फतहगढ़ में हुए लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर जिले को बड़ी सौगात दी हैं। जिले में तीन नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय के भवन एवं एक राजकीय महाविद्यालय में नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजकीय विधि महाविद्यालय गुमानपुरा, राजकीय महाविद्यालय बिछीवाड़ा व राजकीय महाविद्यालय सीमलवाड़ा के नवनिर्मित भवन और श्रीभीखा भाई भील राजकीय महाविद्यालय सागवाड़ा के नवीन कक्षा कक्षों का वर्चुअली लोकार्पण किया।
इससे जनजाति बाहुल्य डूंगरपुर जिले में उच्च शिक्षा को नई ऊंचाई मिलेगी। डूंगरपुर जिला कलक्ट्रट परिसर स्थित वीसी कक्ष से जिला कलक्टर अंकितकुमार सिंह, एडीएम कुलराज मीणा, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, समाजसेवी बंशीलाल कटारा, गुरुप्रसाद पटेल, पूर्व जिलाप्रमुख माधवलाल वरहात, दिलीप जैन, एसबीपी कॉलेज प्राचार्य डा. गणेशलाल निनामा आदि वर्चुअली जुड़े।
एसबीपी कॉलेज प्राचार्य डा. गणेशलाल निनोमा ने बताया कि राजकीय विधि महाविद्यालय के भवन निर्माण में राज्य सरकार मद से लगभग 4.50 करोड़ की लागत आई। यहां 60 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। वहीं, लगभग 4.50 करोड से राजकीय महाविद्यालय सीमलवाड़ा का भवन तैयार हुआ। इसमें 346 स्टूडेंट अध्ययनरत हैं। जबकि, राजकीय महाविद्यालय बिछीवाड़ा के नवीन भवन पर भी लगभग 4.50 करोड़ रुपए खर्च हुए। यहां लगभग 610 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। नए कॉलेज से जिले को लाभ होगा।