PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार हर जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए हम वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी भी सरकार लाएगी। इससे प्रदेश के प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट हो सकेंगे।
सीएम गुरुवार को महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी की मौजूदगी में हाइड्रोलिक प्लांट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। विप्रो ने राजस्थान सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत उत्तर भारत का पहला हाइड्रोलिक प्लांट जयपुर में स्थापित किया है।
सीएम ने कहा- हम उद्योग नीति 2024 लेकर आए हैं। इससे प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित हो सके और रोजगार के अवसर बढ़े। वहीं, लॉजिस्टिक इको सिस्टम को विकसित करने और सप्लाई चैन विकसित करने के लिए हम राजस्थान वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स पॉलिसी भी लेकर आ रहे हैं।
उद्योगों को कोई कमी नहीं होने देंगे सीएम ने कहा- प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली की कोई कमी नहीं हो। इसके इसके लिए हमने ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ के समझौते किए हैं। उद्योगों की उनकी मांग के अनुरूप बिजली, पानी और जमीन भी मिलेगी।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहले भी आपको लोग ऐसा कहते रहे होंगे, लेकिन किया नहीं होगा। लेकिन हमारा काम सिंगल विंडो के आधार पर होगा। हमने राजस्थान में पहले से ही निवेश के क्षेत्र चिह्नित कर लिए हैं। कौनसा क्षेत्र किस बिजनेस के लिए उपयुक्त होगा, वहां कौनसा प्लांट लगाने से निवेशक और स्थानीय जनता को फायदा होगा। उसे भी हमने सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा- हम अपनी सरकार के पहले ही साल में राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित कर रहे हैं। मैं उसके लिए आप सभी को और आपके मित्रों को जो उद्योग के क्षेत्र में राजस्थान में काम करना चाहते हैं। उन सभी को राजस्थान में आमंत्रित करता हूं।
प्रदेश में 53 हजार किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क बना रहे सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे राजस्थान से होकर गुजरने से दिल्ली एनसीआर और मुंबई जैसे बड़े बाजारों से प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ी है।
उन्होंने कहा- हम राज्य में सड़कों के निर्माण और विस्तार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। हम 5 साल में 53 हजार किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क बना रहे हैं। इसके अलावा 2750 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई के 6 ग्रीन एक्सप्रेस-वे भी विकसित कर रहे हैं। राजस्थान से गुजरने वाला वेस्ट एंड ट्रेड कॉरिडोर पूरी तरह शुरू होने से उद्योग को नई रफ्तार मिलेगी।