PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रविवार को दोपहर तीन बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। सरकार की ओर से तीसरी बार कैबिनेट बैठक का नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा के चुनावी व्यस्तता के चलते दो बार मीटिंग स्थगित की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में खनन नीति, ग्रेड पे में बढ़ोतरी आदि मुद्दों पर मुहर लग सकती है।
भजनलाल सरकार ‘राइजिंग राजस्थान’ से पहले प्रदेश में कुछ नई नीतियां भी लागू कर सकती है। जिसमें नई खनन नीति और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हीलिंग इन पॉलिसी का अनुमोदन भी कैबिनेट में किया जा सकता है। साथ ही राजस्थान में उद्योगों के मद्देनजर रियायत को लेकर प्रस्तावों पर बात की जा सकती है।
बैठक में इन प्रस्तावों पर अनुमोदन संभव
माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में उद्योगों को जमीन आवंटन सहित अन्य प्रकरणों में छूट, ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऊर्जा उत्पादन का अनुमोदन संभव, निजी क्षेत्र के सहयोग से इसके लिए ऊर्जा संयंत्र या सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की मंजूरी, सेवा नियमों में संशोधन का अनुमोदन संभव है।
येघोषणाएं संभव…
भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में ग्रेड पे बढ़ोतरी, खनन नीति और हीलिंग इन पॉलिसी का ऐलान संभव है। इसके साथ राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी। साथ ही राज्य सरकार के मंत्रालयिक कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। मंत्रालयिक कर्मचारियों की लंबे समय से ग्रेड पे में बढ़ोतरी किए जाने की मांग को मंजूरी दी जा सकती है।