
PALI SIROHI ONLINE
फालना वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति खुडाला फालना की आज मासिक बैठक रूपाराम सुथार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सेवा समिति के सह प्रवक्ता सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में सभी वरिष्ठ नागरिक अगले माह धार्मिक स्थल सांवरिया सेठ के दर्शन हेतु जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ।
बैठक में सेवा समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ,सुरेश चंद्र अग्रवाल, कैलाश जोशी,सुखसिंह खंगारोत ,मानसिंह देवड़ा, जसवंत सिंह देवड़ा ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं इसके विरोध में उपखंड अधिकारी बाली के माध्यम से राजस्थान सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में देवी सिंह गहलोत ,जसराम परमार ,ताराचंद मालवीय, सुखराम, नारायण लाल गर्ग , भूदाराम, हनवत सिंह ,शाकिर मोहम्मद ,बाबूलाल सेन में सिंह पवार वर्दी चंद बाबूलाल गर्ग ,बाबूलाल मालीआदि वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।