PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के बेड़ा गांव में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय पर सोमवार को धरना देकर भरत लुहार द्वारा सांसद कोटे से संभवनाथ स्कूल में निर्मित टीनशेड के लिए किये गए कार्य का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक नहीं करने के विरोध में ग्रामीणों ने नारे बाजी कर नाराजगी जताई थी। और बताया कि वे कई बार ग्राम पंचायत के अधिकारियों से मिले, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। प्रदेशन के दौरान कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। भरत लुहार ने कहा कि यदि ग्राम पंचायत भुगतान नहीं कर सकती तो वे अपने द्वारा निर्मित टीन शेड को हटाने की अनुमति चाहते हैं।
प्रदेशन के बाद बेडा सरपंच भगीरथ मीना ओर ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह चौहान ने बताया कि टीन शेड के निर्माण का कार्य में कुछ खामियां है तो कुछ कार्य अधूरा। स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में सांसद P.P. चौधरीं के कोटे से रा०उ,मा . विघालय बेडा ग्राम पंचायत में 6.99987. लाख से टिन सेड स्वीकृत हुआ जिसका कार्य गणपति कंस्ट्रक्शन वरावल ने किया पूर्व मे इस टिन सेड कार्य को लेकर गणपति कंस्ट्रक्शन वरावल को पंचायत ने 1.31.लाख का भूगतान किया गया। पंचायत कह रही है कि गणपति कंस्ट्रक्शन वरावल को 1.31 लाख का भुगतान किया गया, पर गणपति कंस्ट्रक्शन वरावल के ऑनर विक्रम सिंह ने हमे बताया कि मैने कार्य नही किया तो फिर बड़ा सवाल 1.31 लाख का भुगतान कैसे लिया!?
पाली सांसद pp चौधरी के कोटे से स्वीकृत टिन सेड कार्य को लेकर सरपंच भगीरथ मीना ने बताया कि सांसद की मंशा बच्चो को सुरक्षित सुविधा मिले को लेकर स्वीक्रति दी और निर्माण कार्य मे 6 इंस पाईप लाईन लगाना था और 3 इंस पाइप लगाया गया ऊपर कैर्निंग 4×4 की बनानी थी ओर 1½ के पाईप डाली गई हाईट 17 fer लेनी थी 12 feet ली गई। नीचे कोटा स्ट्रोन या CC करवाना था अभी तक कार्य बाकी है कलर करवाना बाकी साथ ही चारो ओर डेढ़ फीट पत्थर की दीवार बाकी है ऐसे में कैसे भुगतान करे कभी कोई हादशा हुआ और फर्श तक कार्य पूरा नही ओर भुगतान कैसे करे? काम पूरा होते ही भुगतान जारी करेंगे। सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने बताया की टिन सेड कार्य की कुल लागत 6.99987 लाख है जिसमे 1.31 हजार का भुगतान गणपति कंस्ट्रक्शन वरावल को कर चुकी है पंचायत।
बेड़ा गांव के भरत लुहार ने बताया की संभवनाथ स्कूल में निर्मित टीनशेड के लिए पांच लाख रुपये से अधिक का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक नहीं किया गया है। जब कि सरपंच भगीरथ मीना ने बताया कि भरत लोहार नाम का कोई व्यक्ति पंचायत में कोई अधिकृत ठेकेदार नही है वही ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि टीन शेड का निर्माण नियमों के अनुसार नहीं हुआ है, इसलिए भुगतान में विलंब हो रहा है। हालांकि, भरत लुहार का दावा है कि उन्होंने सभी कार्य नियमों के अनुसार किए हैं। सरपंच ने बताया कि जब यह टिन सेड का निर्माण शुरू हुआ तब गणपति कंट्रक्शन पंचायत में अधिकृत ठेकेदार थे उनके खाते में इस टिन निर्माण कार्य पेटे पूर्व में एक लाख से अधिक राशि भी जारी की जा चुकी है, नियमानुसार कार्य पूरा करने पर शेष भुगतान भी जारी कर देंगे।