PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा ग्राम में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत बेड़ा ग्राम पंचायत में स्वामित्व कार्ड और पट्टा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया बेड़ा ग्राम पंचायत मे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वामित्व कार्ड और पट्टे वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुया
इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी जमीन का स्वामित्व प्रमाण पत्र दिया गया है , जिसे स्वामित्व कार्ड कहा जाता है। यह कार्ड उन्हें अपनी जमीन पर ऋण लेने और अन्य वित्तीय लाभ पाने में मदद करेगा ।
इस अभियान में उप प्रधान महावीर सिह चौहान, सरपंच भागीरथ मीणा, जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी, ग्राम विकाश अधिकारी गुलाब सिंह, एनजीओ के पूर्व नाना सरपंच गोमाराम मीना, वार्ड पंच मोहन लाल घांची, पारस मालवीय, राजेंद्र हीरागर, सहायक कर्मी बाबुलाल माली राजु माली आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर, उप प्रधान महावीर सिह चौहान व सरपंच भागीरथ मीना ने कहा कि स्वामित्व कार्ड योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन से जुड़े विवादों को कम करने में भी मदद करती है। सरपंच भागीरथ मीणा ने कहा कि स्वामित्व कार्ड योजना के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग बैंक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। इस अवसर पर, गाँव को स्वच्छ रखने और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
