PALI SIROHI ONLINE
बेडा में साईबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी
बेडा- स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बेडा में महिला सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में महिला सुरक्षा अधिकारी (एस.आई.) डिम्पल कंवर. महिला अपराध अनुसंधान अधिकारी मनोज कंवर महिला सिपाही भवरी द्वारा बालिकाओं को महिला सुरक्षा, महिला अपराध’ यौन हिंसा, साइबर अपराध, यातायात नियम की पालना एवं राज कॉप सिटिजन एप की जानकारी दी एव बालिकाओं को सजग एवं जागरूक रहने की सलाह दी। इस अवसर पर पीईईओ लखाराम मीणा एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया। स्टॉफ सचिव सोनाराम मीणा व.अ. ने नवपदोन्नत प्रधानाचार्य व पीईईओ सखाराम मीणा का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।