
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के बेड़ा ग्राम में रेगर समाज की बेटी सुलोचना चौहान ने जोधपुर में पढ़ाई कर 87.20% अंक लाकर परिवार समाज क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया,सूत्रों के अनुसार सुलोचना चौहान ने पिता राजू चौहान माता बेबी देवी के सहयोग से अध्ययन कर 12वीं बोर्ड में बेहतरीन प्रयास कर 87.20% अंक लाकर क्षेत्र को सम्मानित करने पर नर्सिंग अधिकारी सुभाष चंद्र बद्रीनारायण मनीष भाई नितेश कुमार भारत कुमार उत्तम चंद चौहान डॉक्टर संजय शास्त्री रमेश कुमार रतनलाल यशपाल भास्कर कुमार समस्त रेगर समाज बेडा ने बिटिया को बधाई दी



