PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्ट डीके देवासी
जवाई जल परियोजना लाइन पर लिकेज पानी की भारी बर्बाद हो रही बेडा सें सेंदला मैन सड़क पर कोई ध्यान नही दे रहा*
बाली उपखण्ड क्षेत्र बेडा सें सेंदला रोड पर मुख्य लाइन में लीकेज जवाई जल परियोजना बेडा सें सेंदला जाने वाली लाइन सड़क पर जों भारी पानी लिकेज हो रहा 4 दिन सें कोई ध्यान नही दे रहा जानकारी लाईव रिपोटिंग करते हुए न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी कोठार बेडा जवाई फिल्टर प्लांट से आने मुख्य पाइप लाइन में शुक्रवार सें पानी लीकेज हो रहा इस तरफ जवाई जल परियोजना वाले कोई ध्यान नही रहा इस लीकेज को जल्दी सें जल्दी दुरस्त करने का करावे जवाई जल परियोजना की लाइन में लीकेज होने पर परंपरागत जलस्रोतों से सप्लाई सही करने का निर्देश दे जवाई पाइप लाइन में लीकेज होने पर पेयजल व्यवस्था में दिक्कत आएगी जबकि अन्य गांवों में संकट हो सकता है
ज्ञात रहे कि सेंदला सें बेडा सड़क पर व बाली तहसील के काफ़ी गांवों में जवाई जल की सप्लाई कमी हो सकती इसमें से बड़े कस्बों में वहीं अधिकांश गांवों में ग्राम पंचायत व जवाई प्रोजेक्ट के तहत लगे अस्थाई कार्मिकों के जरिए गांवों में सप्लाई की जा रही है

