PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का सम्मान
बेड़ा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेड़ा और रोनवाडा में श्वेतांबर जैन संघ बेड़ा के तहत आयोजित वरिष्ठ जन स्नेह मिलन समारोह के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में डॉ. उत्तम जैन, सेंसर बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ने बालिकाओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बालिका शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक बालिका का शिक्षित होना पूरे परिवार और समाज के लिए लाभदायक होता है।
प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह भाटी ने भी डॉ. उत्तम जैन की प्रशंसा की और इस तरह के कार्यक्रमों को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हमारे समाज के विकास का आधार है।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संभवनाथ स्कूल के सकाराम मीणा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।