PALI SIROHI ONLINE
बाली- दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, चार घायल, एक की हालत गंभीर
पाली जिले के बाली उपखंड अंतर्गत नाणा थाना क्षेत्र के काकराड़ी-बेड़ा रोड पर रविवार को दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हादसा काकराड़ी-बेड़ा मार्ग पर हुआ जहां तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और उन पर सवार लोग सड़क पर गिरकर लहुलुहान हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
नाणा थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया।
नाणा हेड कांस्टेबल कपिल शर्मा और बेड़ा चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने सरपंच राजाराम गरासिया, मुकेश गरासिया व स्थानीय लोगों की मदद से 108 की सहायता से सभी घायलों को तुरंत बेड़ा चिकित्सालय पहुंचाया।

हेड कास्टेबल कपिल शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में पिंटु पुत्र मोतीराम गरासिया निवासी रिचवाड़ा सायरा, राकेश पुत्र मांगीलाल गरासिया निवासी रिचवाड़ा सायरा, रानियां पुत्र केसाराम गरासिया निवासी बेकरिया, सुरेश पुत्र नाथूराम निवासी बेकरिया घायल हुए जिसमे पिंटु पुत्र मोतीराम की हालत चिंताजनक होने के चलते पाली रेफर किया गया।

