PALI SIROHI ONLINE
बेडा
बेडा के आदर्श विद्या मंदिर मे आज रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया, जिसके अन्तरगर्त विद्यालय कि समस्त बहिनो ने विद्यालय के सभी भैयाओ कि कलाई पर राखी बांधी व मिठाई खिलाकर शुभकामना दी,समस्त भैयाओ ने बहिनो की रक्षा करने की कसम खाई।इस कार्यक्रम पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह ने भी सभी भैया बहिनो को शुभकामना दी, विद्यालय के आचार्य नरपत सिंह सिंंधल व जतिन सैन,सेविका मीरा देवी भी उपस्थित रहे।