PALI SIROHI ONLINE
बाली कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित ने भी बेडा मोरीगांव के निकट जवाई नदी में हो रहे नियम विरूद्ध अवैध बजरी खनन के संदर्भ में जिलाधीश को लिखित परिवाद पेश कर अवेध खनन के विरुद्ध कार्यवाही की माग की। गोरतलब है कि समाज सेवी करन सिंह मोरी पिछले कही दिनों से अवैध खनन रोकथाम को लेकर सघर्ष कर रहे है


