PALI SIROHI ONLINE
बाली। आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक बेडा में मातृ सम्मेलन संपन्न
बालक के सर्वांगीण विकास में मां की भूमिका अहम – कुमावत
विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर बेडा में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ओम व भारत माता के समक्ष हिरालाल कुमावत (प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाली) ईश्वर सिंह (प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर बेडा) व माताओ द्वारा पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्यवक्ता हिरालाल कुमावत ने बताया की सृष्टि की श्रेष्ठ कृति मां है उसी के आंचल की छाया में बालक का सर्वांगीण विकास होता है तथा मां ही प्रथम गुरु है साथ ही कहा कि हम अपने बालक को क्या बनाना ओर कैसे संस्कार देना यह सबसे पहले मां ही तय करती है। परिवार में भारतीय परिधान, भारतीय पद्धति से जन्मदिवस मनाना व स्वदेशी वस्तुओ का आग्रह भी किया। प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया, माताओं से अपेक्षित सुझाव लिए।
सभी मातृ शक्ति ने विद्यालय द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी व एक मिनिट की प्रतियोगिता में सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवम विजेता मातृशक्ति को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के आचार्य नरपत सिंह सिंधल,सेविका मीरा देवी ,अशोक ओझा सहित 35 माताएं बहिन उपस्थित रही ।