PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा में श्री दादा पार्श्वनाथ तीर्थ जूना बेड़ा(बाली) के शुभआंगण में अठ्ठम तप आराधना
बेड़ा श्री दादा पार्श्वनाथ तीर्थ जूना बेड़ा के शुभआंगण के प्रगट प्रभावी 108 श्री दादा पार्श्वनाथ प्रभु की छत्र छाया में एवं गुरुवर की पावन निश्रा श्रीमद विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म. सा. के प्रथम शिष्य रत्न गोड़वाल केसरी प. पु. आचार्य देवेश श्रीमद विजय चिदानंद सूरीश्वरजी म. सा. की निश्रा में तीर्थ जूना बेड़ा दादा पार्श्वनाथ भगवान के प्रागंण में दिनांक 23/12/24 से 27/12/24 तक अट्ठम तप की आराधना *लाभार्थी मातुश्री पानीबाई धनराज रतनचंद अम्बावत सौ. रंजनबेन बाबूलाल धनराज अम्बावत* परिवार की तरफ से गुरुवर की निश्रा में हर्षोउल्हास के साथ मनाया जा रहा है।
जिसमे देश के विभिन क्षेत्र से प्रवासी जैन धर्म के लगभग 300 आराधक तपस्वी द्वारा अट्ठम तप की आराधना सुचारू रूप से चल रही है एवं पूज्य गुरुवर द्वारा पूज्य गुरुवर के मुखार बिंदु से श्री दादा पार्श्वनाथ के जीवन चरित्र पर अदभुत प्रवचन दिया जा रहा है।
अरावली की पर्वत माला में 108 श्री दादा पार्श्वनाथ तीर्थ -जूना बेड़ा दिव्य व भव्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।यहाँ पर दिन रात सेकड़ो भक्त प्रभु की दर्शन पूजा एवं प्रवचन का लाभ ले रहे है।
संपूर्ण कार्यक्रम में बेड़ा गांव के ट्रस्ट मंडल का अच्छा सहयोग रहा।
संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था *दादा पार्श्व विकास मंडल* के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है।
108 श्री दादा पार्श्वनाथ तीर्थ को देवलोक की तरह आकर्षक रोशनी एवं सजावट के साथ सजाया गया जिस से तीर्थ का माहौल देवलोक सा प्रतीक हो रहा है
यह जानकारी *दादा पार्श्व विकास मंडल* द्वारा दी गई।