PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली। पाली जिले के बाली उपखंड के बाली पिंडवाड़ा रोड पर स्थित बेड़ा राजकीय चिकित्सालय को मिली 108 एंबुलेंस की नई सौगात पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के अनुशंसा पर पाली जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में एंबुलेंस बाली पहुंची बाली में एम्बुलेंस पहुंचने पर बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने एंबुलेंस को बेड़ा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सुमेर सिंह राव को गाड़ी सुपुर्द की
विडिओ खबर देखे
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि बेड़ा चिकित्सालय में 108 एम्बुलेंस पिछले कई दिनों से खराब थी जिसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बेडा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमेर सिंह राव द्वारा जनरल वार्ड के उद्धघाटन के दौरान मुझे संज्ञान में लाया तो उसी वक्त मेने उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया था वह स्थानीय लोगों को जल्द एंबुलेंस भिजवाने का आश्वासन दिया था विधायक राणावत ने बताया कि इस आश्वासन को पूरा करते हुए एंबुलेंस को बेड़ा चिकित्सालय भेजा गया बेड़ा चिकित्सालय बाली पिंडवाड़ा रोड पर मरीज,दुर्घटना में घायलों के लिए महत्वपूर्ण संजीवनी के रूप में काम करता है खास तौर से गर्भवती माता बहनों दुर्घटना में घायलों को समय पर चिकित्सालय पहुंचाने में 108 एंबुलेंस का अहम योगदान रहता है क्योंकि यह निशुल्क सेवा है
बेड़ा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सुमेर सिंह राव ने एंबुलेंस स्टाफ को एंबुलेंस में स्वच्छता के साथ मरीजों को आवश्यकता अनुसार सुविधा प्रदान करने के सख्त निर्देश दिए
बेडा चिकित्सालय मैं एम्बुलेंस भिजवाने को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का स्थानीय लोगों ने जताया आभार वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि उप प्रधान महावीर सिंह चौहान सरपंच भागीरथ मीणा जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा पूर्व प्रधान कपूराराम मेघवाल कुमटिया सरपंच कुसाराम कुमटिया उप सरपंच करण सिंह चौहान बेडा उगम सिंह चौहान कुमटिया प्रवीण सिंह चौहान ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष व भगवत सिंह राणावत गोवर्धन भाई कुमावत हीराराम घांची अमराराम देवासी बेड़ा नगाराम देवासी मालाराम देवासी भाटूण्ड पेका राम प्रजापत लक्ष्मण सिंह देवड़ा बेड़ा सहित स्थानीय लोगों ने विधायक राणावत का आभार जताते हुए कहा कि विधायक राणावत ने बेड़ा में जनरल वार्ड के उद्धघाटन के दौरान किए गए वादे को निभाते हुए 108 एम्बुलेंस भिजवाने को लेकर आभार जताया