
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के बेड़ा में शिशु रोग विशेषज्ञ की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
बेड़ा के ग्रामीणों ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वेदांत गर्ग व बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया को ज्ञापन सौंपकर बेड़ा में शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग की है। ग्रामीणों का नेतृत्व राजू माली ने किया।
ज्ञापन में बताया गया कि बेड़ा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां गर्भवती महिलाओं की प्रसव सुविधा उपलब्ध है। लेकिन शिशु रोग विशेषज्ञ की अनुपलब्धता के कारण आपातकालीन स्थिति में शिशुओं को सुमेरपुर ले जाना पड़ता है, जिससे समय पर इलाज नहीं हो पाता और शिशु की जान जोखिम में पड़ जाती है।
ग्रामीणों ने मांग की कि बेड़ा में शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाए, जिससे शिशुओं को समय पर उचित इलाज मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।


